एक बार पढ़िएगा जरूर--मेरी यह कहानी तब की है जब मैं अपने गांव बिर्रा(छत्तीसगढ़) से CGBSE 2018 के 12वीं बोर्ड परीक्षा को दिला कर अपने परिवार के पास काम करने के लिए पंजाब पहुंचा।आगे पढ़े--जालंधर(पंजाब) के एक दुकान पर लस्सी का ऑर्डर देकर हम सब दोस्त आराम से बैठकर एक दूसरे की खिंचाई और हंसी मजाक में लगे ही थे,कि लगभग 75 साल की एक बुजुर्ग महिला पैसा मांगते हुए हाथ फैलाकर मेरे सामने खड़ी हो गई। उनकी कमर झुकी हुई थी,चेहरे की झुर्रियों में भूख तैर रही थी,नेत्र भीतर को धंसे हुए किंतु सजल थी।उनको देखकर मन में ना जाने क्या आया कि मैंने जेब में सिक्का निकालने के लिए डाला हुआ हाथ वापस खींचते हुए उनसे पूछ लिया- दादी लस्सी पीओगी? मेरी इस बात पर दादी कम अचंभित हुई और मेरे मित्र अधिक क्योंकि अगर मैं उनको पैसा देता तो बस 5-10 रुपये ही देता लेकिन लस्सी तो ₹50 की एक गिलास थी इसलिए लस्सी पिलाने से मेरे गरीब हो जाने की और उस बूढ़ी दादी कि मुझे ठगकर अमीर हो जाने की संभावना बहुत अधिक बढ़ गई थी। दादी ने संकुचाते हुए हामी भरी अरे अपने पास जो मांग कर जमा किए गए जो 6 ₹7 थे अपने कांपते हाथों से मेरी और बढ़ाएं।मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैंने उनसे पूछा यह किस लिए? तो वह बोली इनको मिलाकर मेरे लसी के पैसे चुका देना बेटा!! भावुक तो मैं उनको देखकर ही हो गया था... रही बची कसर उनकी इस बात ने पूरी कर दी। एकाएक मेरी आंखें छल छला आई और भरभराए हुए गले से मैंने दुकान वाले से लस्सी बढ़ाने को कहा...उन्होंने अपने पैसे वापस अपनी मुट्ठी में बंद कर लिए और पास ही जमीन पर बैठ गई। अब मुझे अपनी लाचारी का अनुभव हुआ क्योंकि मैं वहां मौजूद दुकानदार,अपने दोस्तों और कई अन्य ग्राहकों की वजह से उनको कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं कह सका डर था कि कहीं कोई टोक ना दें...कहीं किसी को एक भीख मांगने वाली बूढ़ी महिला के उनके बराबर में बैठाए जाने पर आपत्ति ना हो जाए... लेकिन वह कुर्सी जिस पर मैं बैठा था मुझे काट रही थी... लस्सी गिलास में भरकर हम सब मित्रों और बूढ़ी दादी के हाथों में आते ही मैं अपना गिलास पकड़ कर दादी के पास जमीन पर ही बैठ गया क्योंकि ऐसे करने के लिए मैं स्वतंत्र था...इससे किसी को आपत्ति नहीं हो सकती थी...हां!मेरे दोस्तों ने एक पल को मुझे घूरा लेकिन वो कुछ कहते,उससे पहले ही दुकान के मालिक ने आगे बढ़कर दादी को उठाकर कुर्सी पर बैठा दिया और मेरी ओर मुस्कुराते हुए मुझसे कहा... "ऊपर बैठ जाओ बेटा!मेरे यहां ग्राहक तो बहुत आते हैं मगर इंसान कभी कभार ही आता है।" अब सबके हाथों में लस्सी के गिलास और होठों पर सहज मुस्कुराहट थी,बस एक दादी ही थे जिनकी आंखों में तृप्ति के आंसू ,होठों पर मलाई के कुछ अंश और दिल में सैकड़ों दुआएं थी। ना जाने क्यों जब कभी हमें दस ₹20 किसी भूखे गरीब को देने या उस पर खर्च करने होते हैं तो वह हमें बहुत ज्यादा लगते हैं लेकिन सोचिए कि क्या वह चंद रूपये किसी के मन को तृप्त करने से अधिक कीमती है? क्या कभी भी उन रुपयों को बीयर,सिगरेट,शराब मांस,मटन पर खर्च कर ऐसी दुआएं खरीदी जा सकती है? "जब कभी अवसर मिले ऐसे दयापुर्ण और करूणामय काम करते रहे भले ही कोई आपका साथ दे या ना दे,समर्थन करें या ना करें सच मानिए इससे जो आपको आत्मिक सुख मिलेगा वह अमूल्य है।" दोस्तों मैं आप लोगों से बस इतना ही कहना चाहता हूं कि किसी गरीब को केवल पैसे ही देने की बजाय थोड़ा इज्जत प्यार से उनको भोजन भी करा दीजिए। कसम से बोलता हूं वह आपको जिंदगी भर याद करेगी।मेरी यह कहानी बेशक बहुत छोटी है लेकिन सोच में बहुत बड़ी है। इस कहानी से कुछ न कुछ सीख जरूर लेना मेरे दोस्तों। आपका अपना मुकेश कुमार बर्मन I LOVE MY INDIA..... जय हिंद....


एक बार पढ़िएगा जरूर--मेरी यह कहानी तब की है जब मैं अपने गांव बिर्रा(छत्तीसगढ़) से CGBSE 2018 के 12वीं बोर्ड परीक्षा को दिला कर अपने परिवार के पास काम करने के लिए पंजाब पहुंचा।आगे पढ़े--जालंधर(पंजाब) के एक दुकान पर लस्सी का ऑर्डर देकर हम सब दोस्त आराम से बैठकर एक दूसरे की खिंचाई और हंसी मजाक में लगे ही थे,कि लगभग 75 साल की एक बुजुर्ग महिला पैसा मांगते हुए हाथ फैलाकर मेरे सामने खड़ी हो गई।
उनकी कमर झुकी हुई थी,चेहरे की झुर्रियों में भूख तैर रही थी,नेत्र भीतर को धंसे हुए किंतु सजल थी।उनको देखकर मन में ना जाने क्या आया कि मैंने जेब में सिक्का निकालने के लिए डाला हुआ हाथ वापस खींचते हुए उनसे पूछ लिया- दादी लस्सी पीओगी?
मेरी इस बात पर दादी कम अचंभित हुई और मेरे मित्र अधिक क्योंकि अगर मैं उनको पैसा देता तो बस 5-10  रुपये ही देता लेकिन लस्सी तो ₹50 की एक गिलास थी इसलिए लस्सी पिलाने से मेरे गरीब हो जाने की और उस बूढ़ी दादी कि मुझे ठगकर अमीर हो जाने की संभावना बहुत अधिक बढ़ गई थी।
दादी ने संकुचाते हुए हामी भरी अरे अपने पास जो मांग कर जमा किए गए जो 6 ₹7 थे अपने कांपते हाथों से मेरी और बढ़ाएं।मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैंने उनसे पूछा यह किस लिए?
तो वह बोली इनको मिलाकर मेरे लसी के पैसे चुका देना बेटा!! भावुक तो मैं  उनको देखकर ही हो गया था... रही बची कसर उनकी इस बात ने पूरी कर दी।
एकाएक मेरी आंखें छल छला आई और भरभराए हुए गले से मैंने दुकान वाले से लस्सी बढ़ाने को कहा...उन्होंने अपने पैसे वापस अपनी मुट्ठी में बंद कर लिए और पास ही जमीन पर बैठ गई।
अब मुझे अपनी लाचारी का अनुभव हुआ क्योंकि मैं वहां मौजूद दुकानदार,अपने दोस्तों और कई अन्य ग्राहकों की वजह से  उनको कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं कह सका डर था कि कहीं कोई टोक ना दें...कहीं किसी को एक भीख मांगने वाली बूढ़ी महिला के उनके बराबर में बैठाए जाने पर आपत्ति ना हो जाए... लेकिन वह कुर्सी जिस पर मैं बैठा था मुझे काट रही थी...
लस्सी गिलास में भरकर हम सब मित्रों और बूढ़ी दादी के हाथों में आते ही मैं अपना गिलास पकड़ कर दादी के पास जमीन पर ही बैठ गया क्योंकि ऐसे करने के लिए मैं स्वतंत्र था...इससे किसी को आपत्ति नहीं हो सकती थी...हां!मेरे दोस्तों ने एक पल को मुझे घूरा लेकिन वो कुछ कहते,उससे पहले ही दुकान के मालिक ने आगे बढ़कर दादी को उठाकर कुर्सी पर बैठा दिया और मेरी ओर मुस्कुराते हुए मुझसे कहा...
"ऊपर बैठ जाओ बेटा!मेरे यहां ग्राहक तो बहुत आते हैं मगर इंसान कभी कभार ही आता है।"
अब सबके हाथों में लस्सी के गिलास और होठों पर सहज मुस्कुराहट थी,बस एक दादी ही थे जिनकी आंखों में तृप्ति के आंसू ,होठों पर मलाई के कुछ अंश और दिल में सैकड़ों दुआएं थी।
ना जाने क्यों जब कभी हमें दस ₹20 किसी भूखे गरीब को देने या उस पर खर्च करने होते हैं तो वह हमें बहुत ज्यादा लगते हैं लेकिन सोचिए कि क्या वह चंद रूपये किसी के मन को तृप्त करने से अधिक कीमती है?
क्या कभी भी उन रुपयों को बीयर,सिगरेट,शराब मांस,मटन पर खर्च कर ऐसी दुआएं खरीदी जा सकती है?
"जब कभी अवसर मिले ऐसे  दयापुर्ण और करूणामय काम करते रहे भले ही कोई आपका साथ दे या ना दे,समर्थन करें या ना करें सच मानिए इससे जो आपको आत्मिक सुख मिलेगा वह अमूल्य है।"
दोस्तों मैं आप लोगों से बस इतना ही कहना चाहता हूं कि किसी गरीब  को केवल पैसे ही देने की बजाय थोड़ा इज्जत प्यार से उनको भोजन भी करा दीजिए। कसम से बोलता हूं वह आपको जिंदगी भर याद करेगी।मेरी यह कहानी बेशक बहुत छोटी है लेकिन सोच में बहुत बड़ी है।
इस कहानी से कुछ न कुछ सीख जरूर लेना मेरे दोस्तों।
आपका अपना मुकेश कुमार बर्मन
  I LOVE MY INDIA.....
जय हिंद....

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट

सबसे अच्छा प्रेरणादायक विचार- 1)कठिन परिस्थितियों में कुछ लोग खुद टूट जाते हैं और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं और जो रिकॉर्ड तोड़ते हैं उनकी मिसाले जीवन भर दी जाती है। 2)अपने अंदर की आग और अपने अंदर के गुस्से को कभी कम मत होने देना क्योंकि अभी तो आपको बहुत से मंजिलों को उनकी औकात दिखानी है। 3) बिस्तर से इतना भी प्यार मत करो कि मंजिल ख्वाब बनकर ही रह जाए। 4)बंदे को केवल दो चीजें ही कामयाब बनाती हैं-एक अच्छी किस्मत और दूसरी कड़ी मेहनत। अच्छी किस्मत सबकी नहीं होती और कड़ी मेहनत सबसे नहीं होती। 5) कुदरत ने हम सब को हीरा बनाया हैं बस शर्त यह है जो घिसेगा वही चमकेगा।। 6)खुद को कभी भी कम मत समझना ऐ दोस्त आप में भी कोई बात है क्योंकि ऊपर वाला कोई भी चीज बेकार नहीं बनाता। 7) जब इरादा बना लिया है ऊंची उड़ान का तब देखना फिजूल है कद आसमान का, मुसीबतों से ही निखरती है शख्सियत यारों जो चट्टानों से ना उलझे वो झरना किस काम का। 8) उठो तो ऐसे उठो की फक्र हो बुलंदी को और झुको तो ऐसे झुको की बंदगी भी नाज करें। 9)ऐसे योद्धा बनो जो लड़ाई में हारने के बाद भी दोबारा लड़ने के लिए तैयार हो जाए क्योंकि कामयाब हो नहीं बनता जो कभी हारा नहीं बल्कि कामयाब तो वो बनता है जो जिंदगी में कई बार हार कर भी जिंदगी से हार नहीं मानता। 10) जिंदगी में जब भी मुसीबत आए तो घबराना मत क्योंकि गिरकर उठने वालों को ही बाजीगर कहते हैं। 11) कामयाबी दुनिया को हम से वाकिफ कराती है और नाकामयाबी हमको दुनिया से। 12)जो अपने काम के लिए सरफिरे,जिद्दी,पागल होते हैं वही इतिहास रचते हैं समझदार लोगों काम तो बस उनके बारे में पढ़ना है। 13)दिन के उजाले में तो कांच का टुकड़ा भी चमकता है दोस्त अगर आप में हीरे की चमक है तो रात के अंधेरे में चमक के दिखाओ। 14)जो सपने देखने की हिम्मत रखता है वह पूरी दुनिया जिस सकता है बस देर है एक सपना देखने की। 15)सपने वो नहीं जो हमें सोने के बाद आते हैं सपने तो वह हैं जो बंदे को सोने ही ना दें। 16)जब भी प्रॉब्लम्स आपको परेशान करे तो एक बात हमेशा याद रखना कि आपकी हिम्मत आपके प्रॉब्लम से हजार गुना बढ़ी है। 17)अपने हाथों की लकीरों पर कभी यकीन मत करना क्योंकि अगर आप में हिम्मत है तो तकदीर को भी वही लिखना पड़ेगा जो आप उससे लिखवावगे। 18)कौन कहता है कि सपने पूरे नहीं होते अरे आप ज़िद पे तो अड़ जाओ उसे पूरा करने के लिए। 19) बड़ा बनना है तो समंदर जैसा बनो लोगों के पसीने छूटने चाहिए आपकी औकात नापते- नापते। 20) किस्मत के भरोसे कभी मत बैठना क्योंकि किस्मत के भरोसे बैठना कायरों का काम है। 21) सफलता तजुर्बे से मिलती है और तजुर्बा बुरे तजुर्बों से। 22) परेशानी हालातों से नहीं ख्यालातों से पैदा होती है इसलिए हालातों से टकराने का जज्बा रखो मुश्किलों में मुस्कुराने का जज्बा रखो यदि रूठ जाए कभी आपके दिल का रेगिस्तान तो रेत में भी दीवार बनाने का जज्बा रखो। जय हिन्द I Love My India... आपका अपना मुकेश कुमार बर्मन।