👉🙏🙋मुकेश कुमार बर्मन .....-मेरी यह पोस्ट ध्यान से पढ़ना और समझना..READ CONTINUE
🌹🍁जब कोई पूछे मेरे बारे में तो मेरी ये पहचान ✏लिख देना,उठाना मेरा देशभक्ति जज्बा और 💗दिल पे हिन्दुस्तान ✏लिख देना।🌼🌻
💝🍁लिखता हूँ मैं हमेशा I LOVE MY INDIA और हिन्दुस्तान मेरी 💘जान ✏लिख देना।🌼🌻
💝 🍁 बचा हो जो खून मेरे शरीर में,उसे भारत माता पर कुर्बान ✏लिख देना।🍁🍀
🌸🌹तब भी बचा हो जान जो मेरे सीने में, निकालना सीने से 💘दिल को मेरे रखना उसे हिन्दुस्तान की जमीन पे और मां तुझे सलाम ✏लिख देना।🌹🌸
.............I LOVE💘MY INDIA.......

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट

सबसे अच्छा प्रेरणादायक विचार- 1)कठिन परिस्थितियों में कुछ लोग खुद टूट जाते हैं और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं और जो रिकॉर्ड तोड़ते हैं उनकी मिसाले जीवन भर दी जाती है। 2)अपने अंदर की आग और अपने अंदर के गुस्से को कभी कम मत होने देना क्योंकि अभी तो आपको बहुत से मंजिलों को उनकी औकात दिखानी है। 3) बिस्तर से इतना भी प्यार मत करो कि मंजिल ख्वाब बनकर ही रह जाए। 4)बंदे को केवल दो चीजें ही कामयाब बनाती हैं-एक अच्छी किस्मत और दूसरी कड़ी मेहनत। अच्छी किस्मत सबकी नहीं होती और कड़ी मेहनत सबसे नहीं होती। 5) कुदरत ने हम सब को हीरा बनाया हैं बस शर्त यह है जो घिसेगा वही चमकेगा।। 6)खुद को कभी भी कम मत समझना ऐ दोस्त आप में भी कोई बात है क्योंकि ऊपर वाला कोई भी चीज बेकार नहीं बनाता। 7) जब इरादा बना लिया है ऊंची उड़ान का तब देखना फिजूल है कद आसमान का, मुसीबतों से ही निखरती है शख्सियत यारों जो चट्टानों से ना उलझे वो झरना किस काम का। 8) उठो तो ऐसे उठो की फक्र हो बुलंदी को और झुको तो ऐसे झुको की बंदगी भी नाज करें। 9)ऐसे योद्धा बनो जो लड़ाई में हारने के बाद भी दोबारा लड़ने के लिए तैयार हो जाए क्योंकि कामयाब हो नहीं बनता जो कभी हारा नहीं बल्कि कामयाब तो वो बनता है जो जिंदगी में कई बार हार कर भी जिंदगी से हार नहीं मानता। 10) जिंदगी में जब भी मुसीबत आए तो घबराना मत क्योंकि गिरकर उठने वालों को ही बाजीगर कहते हैं। 11) कामयाबी दुनिया को हम से वाकिफ कराती है और नाकामयाबी हमको दुनिया से। 12)जो अपने काम के लिए सरफिरे,जिद्दी,पागल होते हैं वही इतिहास रचते हैं समझदार लोगों काम तो बस उनके बारे में पढ़ना है। 13)दिन के उजाले में तो कांच का टुकड़ा भी चमकता है दोस्त अगर आप में हीरे की चमक है तो रात के अंधेरे में चमक के दिखाओ। 14)जो सपने देखने की हिम्मत रखता है वह पूरी दुनिया जिस सकता है बस देर है एक सपना देखने की। 15)सपने वो नहीं जो हमें सोने के बाद आते हैं सपने तो वह हैं जो बंदे को सोने ही ना दें। 16)जब भी प्रॉब्लम्स आपको परेशान करे तो एक बात हमेशा याद रखना कि आपकी हिम्मत आपके प्रॉब्लम से हजार गुना बढ़ी है। 17)अपने हाथों की लकीरों पर कभी यकीन मत करना क्योंकि अगर आप में हिम्मत है तो तकदीर को भी वही लिखना पड़ेगा जो आप उससे लिखवावगे। 18)कौन कहता है कि सपने पूरे नहीं होते अरे आप ज़िद पे तो अड़ जाओ उसे पूरा करने के लिए। 19) बड़ा बनना है तो समंदर जैसा बनो लोगों के पसीने छूटने चाहिए आपकी औकात नापते- नापते। 20) किस्मत के भरोसे कभी मत बैठना क्योंकि किस्मत के भरोसे बैठना कायरों का काम है। 21) सफलता तजुर्बे से मिलती है और तजुर्बा बुरे तजुर्बों से। 22) परेशानी हालातों से नहीं ख्यालातों से पैदा होती है इसलिए हालातों से टकराने का जज्बा रखो मुश्किलों में मुस्कुराने का जज्बा रखो यदि रूठ जाए कभी आपके दिल का रेगिस्तान तो रेत में भी दीवार बनाने का जज्बा रखो। जय हिन्द I Love My India... आपका अपना मुकेश कुमार बर्मन।